मेरी इन्न स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन
फोटो एक सहारा न्यूज
मुम्बई - भांडुप स्थित मेरी एन्न इंग्लिश स्कूल में शिक्षा को समर्पित पूर्व उपराष्ट्रपति तथा राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षा दिवस के रूप में मनाना केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि यह संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए. ताकि शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व पता चल सके और वह शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से काम करें तथा सफल नागरिक बनें ". उक्त उद्गार समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विद्यालय के ट्रस्टी अशोक सिंह ने व्यक्त किया. वह विद्यालय में आयोजित शिक्षा दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों को भी नसीहत दी कि वह शिक्षा दिवस के अवसर पर बच्चों में शिक्षा का महत्व बताने का संकल्प लें .ताकि हमारे बच्चे शिक्षित होकर सजग नागरिक बन सके. इस अवसर पर ट्रस्टी अशोक सिंह, शीला सिंह, चंदन सिंह, सागर सिंह, शालिनी सिंह, रागिनी सिंह, संगीता यादव, आशा मैडम समेत विद्यालय के अध्यापक गण तथा विनोद सिंह आदि उपस्थित थे .
इसी तरह स्कूल के साथ साथ मुलुंड स्थित कार्पोरेट कार्यालय वियरेबल प्रतिष्ठान में भी शिक्षा दिवस के साथ साथ अशोक सिंह के ज्येष्ठ पुत्र चंदन सिंह का जन्मदिन मनाया गया. जिसमें उपरोक्त लोगों के अतरिक्त सभी कार्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे.