बच्चों में शुरुआत से ही देश प्रेम की भावना जगानी चाहिए :अशोक सिंह

Ek Sahara News

 बच्चों में शुरुआत से ही देश प्रेम की भावना जगानी चाहिए  : अशोक सिंह 

मुंबई:बच्चों को स्कूल से ऐसी शिक्षा और मार्गदर्शन मिलना चाहिए जिससे उनके अंदर देशभक्ति और देश प्रेम की भावना बलवती हो. मेरा यही संकल्प रहा है कि देश के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों वाली देशप्रेम की भावना बच्चों तक पहुंचाई जाए .उक्त बातें समाज  विकास क्रांति  पार्टी. के राष्ट्रीय  अध्यक्ष अशोक सिंह ने कही.  वह अपने जन्म दिवस पर  भांडुप स्थित इन्न मेरी स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में कही. इस अवसर पर विद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के अलावा उनके कॉरपोरेट कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.उन्होंने कहा  कि हमें सच बोलने से हिचकना नहीं चाहिए और झूठ बोलने से बचना चाहिए

 ताकि हम समाज में समाज सेवा के प्रति अपने को तैयार कर सके. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वह बिहार के साथ अन्य जगहों पर होने वाले चुनाव में अपनी पार्टी समाज विकास क्रांति पार्टी के उम्मीदवार उतरेंगे .और हर हालत में इतनी सीटें जीतेंगे कि उनकी उपस्थिति को कोई नकार ना सके.

 मेरा उद्देश्य युवाओं , किसानों और अन्य कामगार वर्ग को न्याय दिलाना है.. उसके लिए मैं हमेशा संघर्ष करता रहूंगा.इस  अवसर पर विद्यालय के  मुख्य ट्रस्टी अशोक सिंह , शीला अशोक सिंह, चंदन सिंह,  सागर सिंह, के अलावा कार्यालय  प्रभारी शालिनी सिंह, प्राचार्य रागिनी  सिंह, संगीता  यादव,आशा,विनोद सिंह, अभय यादव सुजीत सिंह , आदि उपस्थिति थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top