Jaunpur News: सेवायोजन कार्यालय में 30 जून को लगेगा रोजगार मेला
June 28, 2025
जौनपुर। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस में 30 जून को प्रातः 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन होगा। मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है जिसकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, आई0टी0आई0 एवं स्नातक उत्तीर्ण है। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को कैम्पस सलेक्शन करेगी जिसमें अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें। जिला सेवायोजन अधिकारी जय प्रकाश पासवान ने बताया कि मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति आई0डी0 प्रूफ बायोडाटा सहित प्रतिभाग करे सकते हैं। उन्होंने सेवायोजन वेब पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील किया है।
Tags
Share to other apps