लखनऊ में 4 से 6 जुलाई तक होगा आम महोत्सव
June 28, 2025
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आम उत्पादकों और प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। तीन दिवसीय भव्य आम महोत्सव का आयोजन 4 से 6 जुलाई को अवध शिल्प ग्राम अवध विहार योजना, सेक्टर 9 अमर शहीद पथ लखनऊ में आयोजित है। किसान गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री व महोत्सव में आम की ब्रिक्री करना चाहते हैं तो पौध रोपण सामग्री प्रजाति के टैग के साथ पालीथीन बैग व कोरोगेटेड बाक्स में ले जाने की व्यवस्था स्वयं करें। जौनपुर के सभी आम उत्पादक और नर्सरी मालिक जो इस प्रतिष्ठित महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं और अपनी गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री (विशेषकर आम की विभिन्न किस्मों) का प्रदर्शन करना चाहते हैं, प्रतिभाग कर सकते हैं। आम महोत्सव में आम एवं आम के संरक्षित उत्पाद के प्रदर्श लगाने एवं प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक कृषक 1 जुलाई तक प्रदर्श के विवरण सहित जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में सर्म्पक कर सकते हैं।
Tags
Share to other apps